हमारे बारे में
नमस्कार आप सभी का स्वागत है Articles in Hindi (sstechesa.in) वेबसाइट के About us पेज पर।
आज हम इस About us पेज के माध्यम से आपको कुछ अपने बारे में और इस वेबसाइट के बारे में बताते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
sstechesa.in की शुरुआत कैसे हुई ?
Dear visitors आपको बता दें कि हमने sstechesa.in की शुरुआत करने की सोची जब यह देखा कि हिंदी कटेंट की सर्च इंजन पर बहुत कम संख्या में जानकारी उपलब्ध है। यहाँ तक कि हिंदी कटेंट की जो सबसे टॉप कैटेगरीज है उसमें भी बहुत सारा कटेंट ऐसा है जो अभी तक लिखा ही नही गया है इसलिए एक ऐसी ब्लॉग वेबसाइट की जरूरत महसूस हुई जो सर्च इंजन पर हिंदी कटेंट को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा सकें।
दोस्तो इसी सोच ने हमको प्रभावित किया और हमने ठान ली कि एक ऐसी वेबसाइट बनाते हैं जो हमारे उद्देश्य को पूरा कर सकें और इस तरह 23 मार्च 2020 को शुरुआत हुई sstechesa.in की। हालांकि अभी हम कुछ महीने ही पुराने है तो क्या हुआ हम हिन्दी की एक नई उभरती हुई उम्मीद तो हैं।
sstechesa.in कौन सी कैटेगरी (हिंदी के विषय) पर कंटेंट उपलब्ध कराती है?
तो इसका जवाब है कि कंटेंट बोलता है पर आपको Technology,Computer,Gadgets,Business,Economics,make money,Biographies,Kya kaise, जैसे विषयों पर जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि हम आगे हिन्दी के ओर भी विषयों को जोड़ सकते हैं।
तो क्या sstechesa.in वेबसाइट छात्रों के लिए बनाई गयी है ?
छात्र वह होता है जो हर दिन कुछ सीखता है, और प्रत्येक इंसान एक छात्र ही तो है वह हर दिन कुछ नया सीखता है।
और जी हाँ sstechesa.in प्रतिदिन नई जानकारियां सीखने वाले छात्रों के लिए बनायी गयी है।
हमने यहाँ पर Business,Economics,Computer जैसे विषयों को खासतौर पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए बनाया है। ताकि वह अपने विषय से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
और अन्य सभी विषयों को नई चींजे सीखने वाले हर एक इच्छुक व्यक्ति के लिए बनाया गया है।
sstechesa.in किसकी वेबसाइट है? sstechesa.in का Owner कौन है ?
दोस्तो sstechesa.in के अॉनर अशुंल शर्मा है। यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रायबरेली जिले मे रहते हैं।
इन्हें नयी-नयी जानकारियां लोगों के बीच मे शेयर करना काफी पसंद है।
अगर अंशुल शर्मा की पढाई की बात करें तो इन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बीएसई की पढाई की हुई है। इन्होंने Computer में डिप्लोमा भी किया हुआ है।
और अभी फिलहाल बीएसई फाइनल ईयर के छात्र हैं।
sstechesa.in पर उपलब्ध कंटेंट क्या महत्वपूर्ण और भरोसेमंद है?
जी हाँ आप लोग एकदम निशचिंत रहें sstechesa.in यहाँ पर उपलब्ध किया गया प्रत्येक आर्टिकल बिल्कुल भरोसेमंद और महत्वपूर्ण well researched एवं अपडेटेड रहता है।
हम यहाँ पर ऐसी कोई भी जानकारी नहीं शेयर करते हैं या करेंगे जो हमारी विजिटर्स और आडियंस के लिए नही बनी है।
चलते-चलते एक बात।
sstechesa.in पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। और हमारे बारे में जानने के लिए आपका आभार।
आइये आगे बढते है और हिंदी को नई ऊँचाइयों तक फिर से पहुँचाते है।
Feel Hindi love Hindi.
You are very nice guy.
Please Do not enter any spam link.